VIDEO: डॉ. सहदेव चौधरी फाउंडेशन जल्द करेगा ग्रामीण कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत, जायल में संविधान ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

जायल (नागौर): डॉ. सहदेव चौधरी फाउंडेशन के संस्थापक वीरेंद्र चौधरी ने संविधान ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि फाउंडेशन आने वाले समय में केवल ऐसे कार्यक्रमों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाजहित में कई नई पहल करेगा.

वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि फाउंडेशन शीघ्र ही ग्रामीण कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन लोगों के लिए होगा जो किसी कारणवश अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाए हैं और रोजगार की समस्या से जूझ रहे हैं. साथ ही, उन युवाओं के लिए भी यह उपयोगी होगा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तो करते हैं, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं कर पाते.

उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ मिलकर यह विचार किया जाएगा कि समाज के लिए मिलकर क्या बेहतर किया जा सकता है और किस प्रकार स्किल डेवलपमेंट पर प्रभावी रूप से फोकस किया जाए. इसके अलावा फाउंडेशन चिकित्सा क्षेत्र में भी कुछ नए कार्यक्रम लेकर आने की योजना बना रहा है. आपको बता दें कि नागौर के जायल में संविधान ज्ञान प्रतियोगता का आयोजन हुआ.

यह प्रतियोगिता डॉ.सहदेव चौधरी फांउडेशन और उपखण्ड प्रशासन जायल द्वारा आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में जायल के 71 विद्यालयों के 210 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इस मौके पर डॉ.सहदेव चौधरी फाउंडेशन के संस्थापक वीरेंद्र चौधरी , जायल CBEO राधेश्याम जिनागल ,UCEEO रफीक मोहम्मद, ACBEO बलवीर गरवा, ACBEO जगदीश डूकिया, प्रधानाचार्य उमर दीन छींपा, तहसीलदार विजय बाजिया मौजूद रहे. फर्स्ट इंडिया के डायरेक्टर महिपाल सिंह मौजूद रहे.

आपको बता दें कि संविधान ज्ञान प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई. कक्षा 9 से 12 तक के 210 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रथम स्थान आने पर 21 हजार नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पर 15 हजार नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र, तृतीय स्थान  पर 11 हजार का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.  प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण भारत में अवसरों,कौशल,शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना है.