आमेर महल आज रहा पर्यटकों से गुलजार, हाथी सवारी के लिए लंबी कतार में नजर आए सैलानी, गर्मियों में हाथी सवारी के समय में बदलाव

जयपुर: धूलंडी अवकाश के बाद मंगलवार को आमेर महल पर्यटकों के लिए खोला गया तो यहां सैलानियों की लंबी कतार नजर आई. हजारों की तादाद में पर्यटक आज सुबह से ही आमेर पहुंचना शुरू हो गए थे. ऐसे में कनक घाटी से लेकर आमेरतक लंबा जाम लगा रहा. पर्यटक वाहनों को मैनेज करने में पर्यटन सहायता बल, होमगार्ड और पुरातत्व विभाग के कर्मचारी मशक्कत करते नजर आये. सबसे ज्यादा क्रेज हाथी सवारी को लेकर था. हाथी स्टैंड में अपनी बारी के इंतजार में पर्यटकों की लंबी कतार दिखाई दी.

आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि अवकाश के बाद पर्यटकों की जोरदार आवक अपेक्षित थी. इसलिए पहले से ही तमाम इंतजाम किए गए थे. हाथी स्टैंड से लेकर जलेब चौक और फिर मानसिंह महल और शीश महल तक आज पर्यटक ही पर्यटक नजर आ रहे थे. हाथी सवारी का मंगलवार को 1 अप्रैल से शुरू होने वाला ग्रीष्मकालीन टाइम रोस्टर भी जारी कर दिया गया. 

गर्मियों में आमेर महल में हाथी सवारी के समय में बदलाव:
-1 अप्रैल से सुबह 7:00 से 10:30 बजे तक होगी हाथी सवारी
-मई और जून में सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक होगी हाथी सवारी
-जुलाई से सितंबर सुबह 7:00 से 11:00 तक होगी हाथी सवारी