बीजेपी जयपुर शहर जिला अध्यक्ष बने अमित गोयल, किसी भी प्रमुख गुट से संबंध नहीं होना रहा अमित का प्लस पॉइंट

बीजेपी जयपुर शहर जिला अध्यक्ष बने अमित गोयल, किसी भी प्रमुख गुट से संबंध नहीं होना रहा अमित का प्लस पॉइंट

जयपुर: अमित गोयल बीजेपी जयपुर शहर जिला अध्यक्ष बन गए हैं. बीजेपी ने चौंकाते हुआ अमित गोयल को जिला अध्यक्ष बनाया है. किसी भी प्रमुख गुट से संबंध नहीं होना अमित का प्लस पॉइंट रहा. 

अमित गोयल को विचार परिवार का साथ मिला. पुनीत कर्णावट, संजय जैन, विमल अग्रवाल जैसे बड़े चेहरों को अमित गोयल ने पीछे छोड़ दिया. जिला अध्यक्ष बनने के बाद अमित गोयल मदन राठौड़ से मिले. 

 

जयपुर शहर जिला अध्यक्ष बनने के बाद गोलय ने मदन राठौड़ का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर अशोक परनामी सहित सांसद मंजू शर्मा, विधायक अनीता भदेल समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.

Advertisement