बिहारः बिहार के छपरा में गृहमंत्री अमित शाह ने रैली की. अमित शाह ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लालू-राबड़ी ने बिहार को जंगलराज दिया. हमारी लड़ाई लालू के जंगलराज के खिलाफ है. NDA ने बिहार को जंगलराज से निकाला है. मोदी-नीतीश ने मिलकर बिहार बदला. NDA का केवल विकास पर फोकस है.
हम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. जिस प्रचार की शुरुआत सारण से वहां विजय तय है. लालू-राहुल कंपनी का सूपड़ा साफ होगा. बिहारवालों को 4-4 दिवाली मनाने का मौका है. पहली दिवाली कुछ दिन बाद आएगी. दूसरी दिवाली महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए. 14 नवंबर को बिहार में चौथी दिवाली.