बीकानेर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बीकानेर दौरे पर रहे. अमित शाह ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ली. भाजपा नेताओं और प्रबंधन समिति को जीत का मंत्र दिया. सिखाई चुनाव की बारीकियां एकजुटता का मंत्र दिया. आपको बता दें कि चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाजपा के चाणक्य के तीखे तेवर नजर आये.
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी को राजस्थान से भेजना राजस्थान का अपमान है. साथ ही तीनों प्रभारी मंत्रियों की अमित शाह ने क्लास लगाई. अमित शाह ने कहा कि आपको मेहनत करनी है, मैं रात को 12 बजे भी कॉल करूंगा.
#Bikaner: गृहमंत्री अमित शाह की बैठक को लेकर लक्ष्मण राघव की Exclusive रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) February 20, 2024
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाजपा के चाणक्य के तीखे तेवर, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- 'सोनिया गांधी को राजस्थान से भेजना...#AmitShah #BJP #LokSabhaElections2024 #RajyaSabhaElection2024… pic.twitter.com/vOFr3w2xpB
मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर,सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत को नसीहत दी. कहा जनता के काम करें,सरकार बने तीन महीने हो गए धरातल पर काम करें. बूथ पन्ना प्रमुख विधानसभा वार समिति आज ही बनाने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्रियों को दौरे करने, बैठक लेने और लाभार्थियों से संवाद करने की बात कही. तीनों मंत्रियों को निर्देश दिए और फ़ीडबैक लिया.
लगातार क्षेत्र में बैठकें करने के निर्देश दिए. चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में कहा कि परिवार बढ़ाएं,बूथ तक ये काम करें. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत भी मौजूद रहे.