राजस्थानः बीजेपी-कांग्रेस चुनाव में जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है. इस कड़ी में राजस्थान चुनाव को देखते हुए पार्टियाों ने भी कमर कस ली है. भाजपा बीते कई दिनों से ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित कर रही है. चुनावी प्रचार को धार देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसका मकसद सिर्फ एक ही कि चुनाव के मध्य प्रत्याशी के समर्थन को मजबूत किया जाये. शाह आज सुबह 11 बजे जैतारण पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:30 बजे जालोर में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे कृषि मैदान रानीवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे.
इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सीकर के दांतारामगढ़ और दौसा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मतदान से महज तीन दिन पहले ये जनसभाएं चुनावी माहौल को प्रभावित करने का काम करेगी. प्रत्याशी के समर्थन में लगातार सभाओं का दौर सकारात्मक छवि के साथ ही स्थिति को भी मजबूत करने का काम करेगा. क्योंकि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने है. आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने है. कुल 200 सीटों के लिए मतदान की प्रकिया होनी है. जबकि परिणाम 3 दिसंबर को आयेगा.