नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा के दौरे है. जहां उन्होंने धलाई को 668 करोड़ की सौगात दी हैं. इस दौरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रू-रियांग समुदाय के लोग बहुत प्रतिकूल परिस्थितियों में रह रहे थे. उनके पास पानी, बिजली, शौचालय की सुविधा नहीं थी.
माकपा ने त्रिपुरा में 35 साल तक शासन किया और कांग्रेस ने भी कई वर्षों तक राज्य पर शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों की दुर्दशा के बारे में चिंता नहीं की. त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने 40,000 लोगों को बसाया और शिक्षा, स्वच्छ पानी की बेहतरीन व्यवस्था की है.
अब त्रिपुरा में तेजी से विकास हो रहा है. जल्द ही त्रिपुरा विकसित राज्य होगा. सहकारिता क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिल रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा के दौरे
— First India News (@1stIndiaNews) December 22, 2024
अमित शाह ने धलाई को 668 करोड़ की सौगात दी, गृह मंत्री अमित शाह का बयान, कहा-"ब्रू रियांग की समस्या पर कांग्रेस...#FirstIndiaNews #AmitShah #Congress #BJP @AmitShah @BJP4India pic.twitter.com/6Uo00b69FV