जोधपुर में वोटों पर निशाना साधेंगे अमित शाह, प्रत्येक सीट जीतने के लिए बूथ मैनेजमेंट से लेकर अधिक से अधिक मतदान कराने का देंगे मूल मंत्र

जोधपुर में वोटों पर निशाना साधेंगे अमित शाह, प्रत्येक सीट जीतने के लिए बूथ मैनेजमेंट से लेकर अधिक से अधिक मतदान कराने का देंगे मूल मंत्र

जोधपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे. अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी होंगे. यहां अमित शाह रातानाडा स्थित पोलो ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओं से रुबरू होकर लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे. 

इसको लेकर जोधपुर में तैयारियां तेज हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह व सीएम भजनलाल शर्मा के प्रतावित कार्यक्रम के तहत सोमवार को सुबह 9 बजे जयपुर से रवाना होंगे और 9:45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां सुबह 10 बजे एक निजी होटल में लोक सभा संयुक्त कोर कमेटी बैठक जोधपुर, पाली, जालोर सिरोही, बाड़मेरकी बैठक लेंगे. 

इसके बाद 11 बजे पोलो ग्राउंड में होने वाले जोधपुर, पाली, जालोर सिरोही, बाड़मेर शक्ति केंद्र संयोजक सम्मेलन व जोधपुर लोकसभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेंगे. दोपहर 1:10 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.