गृह मंत्री अमित शाह 30 जून को करेंगे उदयपुर का दौरा, जनसभा को संबोधित कर करेंगे चुनावी शंखनाद

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को बिहार और इसके अगले दिन राजस्थान का दौरा करेंगे, जिस दौरान वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत शाह इन दो रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शाह 29 जून को बिहार के लखीसराय जाएंगे और वहां स्थित अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. 

इसके बाद, वह अशोक धाम संग्रहालय जाएंगे और इसके न्यासियों से मुलाकात करेंगे. दोपहर में, वह लखीसराय के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को वह राजस्थान के उदयपुर जाएंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सोर्स- भाषा