जयपुर: कांग्रेस विधायक दल की 30 जनवरी को अहम बैठक होगी. शाम 4 बजे विधानसभा में अहम बैठक होगी. विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में बैठक होगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बैठक होगी.
कांग्रेस विधायक दल की 30 जनवरी को अहम बैठक
— First India News (@1stIndiaNews) January 18, 2025
शाम 4 बजे विधानसभा में होगी अहम बैठक, विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में होगी बैठक, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia #Congress @TikaRamJullyINC @INCRajasthan @dineshdangi84 pic.twitter.com/A7hIOWzcm0
बजट सत्र की रणनीति को लेकर कांग्रेस विधायक मंथन करेंगे. सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाएंगे. जिले-संभाग समाप्त करने और इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा करने जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा.