दौसा में कार पर अनियंत्रित कंटेनर पलटा, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

दौसा में कार पर अनियंत्रित कंटेनर पलटा, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार को कार पर कंटेनर पलट गया. इस हादसे में कार में फंसे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों हादसे के बाद कार में ही फंस गए थे. काफी मशक्कत के बाद कार से तीनों को बाहर निकाला था. 

मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर हादसा हुआ था. धौलपुर व ग्वालियर क्षेत्र के कार सवार बताए जा रहे है. यह हादसा मेहन्दीपुर बालाजी मोड पर हुआ था. कंटेनर अनियंत्रित होकर कार पर पलटा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.