Anita Choudhary Murder Case: मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से पूछताछ में खुलने लगे राज, सोने का मंगलसूत्र और 3 अंगूठियां लूटना किया स्वीकार

जोधपुर: जोधपुर के गंगाना इलाके में अपनी ही मुंह बोली बहन को घर बुलाकर लूट की साजिश रचते हुए जिस दरिंदे गुलामुद्दीन ने अनीता चौधरी के शव के 6 टुकड़े करके दफन कर दिया था, उस पूरे मामले का गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद एक-एक कर सच सामने आने लगा है. लूट के इरादे से घर बुलाकर जब नशे की डोज दी और अधिक हो गई तो सनकी दिमाग के गुलामुद्दीन ने बड़े चाकू से उसको ठिकाने लगा दिया. पूछताछ में काफी कुछ तस्वीर साफ हो चुकी है लेकिन आज गुलामुद्दीन का मेडिकल चेकअप कराने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा.

उसके बाद इस पूरे मामले में उसकी पत्नी आबिदा के सामने बिठाकर की जाने वाली पूछताछ में कई राज खुलने की संभावना है. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ द्वारा पहले दिन से दी गई हर जानकारी एक बार फिर सही और सटीक साबित होते नजर आई है. जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी के हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अनीता चौधरी से जेवर लूटने की साजिश की जानकारी सामने आई है. जहर खुरानी के आदतन अपराधी होने के नाते उसने न केवल अनीता चौधरी को नशीला शरबत पिलाया बल्कि डोज अधिक हो जाने के कारण अनीता बेहोश हो गई. अनीता से सोने का मंगलसूत्र और तीन अंगूठियां लूट ली. देर रात तक जब होश नहीं आया तो गुलामुद्दीन के होश फाख्ता हो गए और उसने धारदार चाकू से पहले ललाट पर वार किया. उसके बाद जब उसकी मौत हो गई तब उसने काटकर बोरे में बंद करके दफन कर दिया. 

अनीता को गुलामुद्दीन ने 27 अक्टूबर को गंगाना में अपने घर पर बुलाया था. वह रात को वहीं रुकने वाली थी. इसलिए कपड़े साथ लेकर गई थी. गुलामुद्दीन ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए अपनी पत्नी आबिदा और तीनों बेटियों को अपनी पत्नी की बहन के घर भेज दिया था. ऑटो रिक्शा से अनीता गंगाना पहुंची थी और एक रिसॉर्ट के पास गुलामुद्दीन उसे लेने के लिए भी गया था.इस पूरे मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि गुलामुद्दीन वीडियो और फोटो लेकर अनीता को ब्लैकमेल करना चाहता था.

इस हत्याकांड में अन्य की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.पुलिस गुलामुद्दीन से पूछताछ में क्या सच उगलवाती है उस पर सभी के नजर रहेगी. डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजर्षी राज वर्मा का कहना है कि पूछताछ में कई और तथ्य सामने आ सकते हैं. एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने गिरफ्तारी तक की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि किस तरीके से मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन आईडी बदल बदल कर अलग-अलग जगह जा रहा था.