अनमोल बिश्नोई को NIA की हिरासत, कोर्ट ने 11 दिन की NIA कस्टडी में भेजा

अनमोल बिश्नोई को NIA की हिरासत, कोर्ट ने 11 दिन की NIA कस्टडी में भेजा

नई दिल्ली : अनमोल बिश्नोई को NIA ने हिरासत मे ले लिया है. कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA कस्टडी में भेजा है. कोर्ट में अनमोल पर NIA के कई आरोप लगाए.

अनमोल बिश्नोई पर NIA का आरोप है कि इसका नाम कई आतंकी साजिश में शामिल है. अनमोल क्रिमिनल टेरर सिंडिकेट का हिस्सा है. आतंकी हरकतों के लिए फंडिंग करता था.  टारगेट किलिंग की साजिश में शामिल है. BKI जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा है.

आपको बता दें कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भारत में कई केस दर्ज हैं.  अनमोल बिश्नोई पर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला शामिल है. इसके अलावा भारत में हुई कई वारदातों में अनमोल बिश्नोई का नाम देश के बाहर बैठे-बैठे ही शामिल रहा है.