जयपुरः सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ी है. एक मरीज की जांघ से 8 किलो 400 ग्राम की बड़ी गांठ निकाली गई. सर्जरी डिपार्टमेंट के चिकित्सकों ने सफल ऑपरेशन किया. डॉक्टरों का दावा है कि किसी व्यक्ति की जांघ से निकाली गई ये अब तक की सबसे बड़ी गांठ है.
धौलपुर के राजाखेड़ा निवासी रामबाबू जब ओपीडी में आए तो उनके पैर को देखकर वहां मौजूद सभी स्टाफ चौंक गया. उनसे जब पूछा कि आप इतने बड़े पैर के साथ जीवन यापन कैसे कर रहे हो तो इस पर मरीज ने बताया कि उसके ये गांठ पिछले 30 साल से है. लेकिन ऑपरेशन का डर होने के कारण आज तक इसे निकलवाई नहीं.
जब परेशानी ज्यादा बढ़ी तो धौलपुर में और आसपास के एरिया में दिखाया. जहां से मुझे एसएमएस जाने की सलाह दी. ऑपरेशन के दौरान मरीज के करीब 28 सेमी. का लम्बा चीरा लगाकर गांठ को सावधानी से निकाला गया. ताकि कोई दूसरी नसें उससे प्रभावित न हो. डॉक्टर शर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन में टीम को करीब 2 घंटे का समय लगा और मरीज अब स्वस्थ्य है.