जयपुर: पाली घाट में पर्यटकों के लिए एक और आकर्षक जुड़ गया है. चंबल घड़ियाल सेंचुरी में अब ऊदबिलाव 'ऑटर' दिखने लगे. अभी तक मगरमच्छ, घड़ियाल और गंगा डॉल्फिन को लेकर यहां पर्यटक पहुंचते रहे.
अब ऊदबिलाव दिखने से पर्यटकों में यहां बोट सफारी की उत्सुकता बढ़ी है. यहां चंबल और पार्वती नदी का आपस में संगम होता है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच की सीमा चंबल नदी तय करती है.
#Jaipur: पाली घाट में पर्यटकों के लिए एक और आकर्षक जुड़ा
— First India News (@1stIndiaNews) April 7, 2024
चंबल घड़ियाल सेंचुरी में अब दिखने लगे ऊदबिलाव 'ऑटर', अभी तक मगरमच्छ, घड़ियाल और गंगा डॉल्फिन को लेकर यहां पहुंचते रहे...@Sanjay4India1 @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/Ii39pMqTnG
नदी के इस पार राजस्थान तो दूसरे किनारे पर मध्य प्रदेश है. तत्कालीन DFO अनिल यादव ने पालीघाट के विकास में अहम योगदान दिया था.