VIDEO: कोटा से एक और कोचिंग स्टूडेंट हुआ लापता, मैसेज में लिखा-मैं जा रहा हूं,नहीं पढ़ना है मुझे,अब 5 साल बाद लौटूंगा

कोटा: शिक्षा नगरी कोटा से एक कोचिंग छात्र लापता हो गया. छात्र कोटा में  रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था और बीते दिनों उसने नीट परीक्षा भी दी थी. बामनवास निवासी छात्र राजेंद्र मीणा कोटा के विज्ञान नगर इलाके में रह रहा था और अचानक घर छोड़कर लापता हो गया. छात्र ने अपने बड़े भाई को मोबाइल पर मैसेज भी लिखा हैं, जिसमें लिखा हैं कि मैं जा रहा हूं. मुझे अब आगे नहीं पढ़ना है.

मैंने मोबाइल बेचकर सिम को भी तोड़ दिया है. मेरे पास ₹8000 हैं, मैं 5 साल बाद वापस लौटूंगा. मां से कहना कि वह टेंशन नहीं ले. मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगा. मेरे पास सभी के नंबर हैं मैं किसी परेशानी में होगा तो कॉल कर लूंगा.  परिजनों को यह मैसेज मिलने के बाद कोटा पहुंचे और विज्ञान नगर थाने में छात्र के लापता होने का मामला दर्ज करवाया.

पुलिस ने भी छात्र की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया. छात्र के पिता जगदीश मीणा का कहना है कि उनका बेटा राजेंद्र जहां भी हो वह वापस घर लौटे. कोई कुछ नहीं कहेगा. मां की तबीयत खराब है 4 दिन से मां ने खाना नहीं खाया है वह अपने बेटे की चिंता कर रही है.