नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट मिला है. जबकि करौली धौलपुर से इंदु जाटव को टिकट दिया है. वहीं मणिपुर से बसंत सिंह को टिकट मिला है
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जा सकता है. 27 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन रहेगा. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
Breaking News: BJP की एक और सूची जारी #FirstIndiaNews #BreakingNews #BJP #LokSabhaElections2024 @BJP4Rajasthan @BJP4India pic.twitter.com/yKwZUWz26g
— First India News (@1stIndiaNews) March 26, 2024
आपको बता दें कि राजस्थान लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा. राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.