नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक में भारत का एक और पदक पक्का हो गया है. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गई है. क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर इतिहास रचा है. और एक पदक पक्का कर लिया है. इसके साथ ही विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई है.
इसके बाद अब आज रात फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जहां अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से विनेश फोगाट का मुकाबला होगा. और पदक के लिए दो दो हाथ होंगे. कल विनेश ने गजब का खेल दिखाते इतिहास हुए रचा था. क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर स्वर्ण की ओर कदम बढ़ाए थे. टोक्यो स्वर्ण पदक विजेता युई सुसाकी को भी पटखनी दी थी.
वहीं 11वां दिन भारत के लिए कुछ निराश भी लेकर आया. हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को हार मिली. कांटे के मुकाबले में जर्मनी ने भारत को हराया. जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराया. हालांकि अभी भी भारत के लिए मेडल की उम्मीद जिंदा है. अब ब्रॉन्ज के लिए भारत का स्पेन से मुकाबला होगा.