5 जिलों के बदले प्रभारी सचिव, जयपुर में अपर्णा अरोड़ा को मिली अहम जिम्मेदारी

जयपुरः प्रभारी सचिव बदले गए है. 5 जिलों के प्रभारी सचिव बदले गए है. और 7 जिलों में सिर्फ 1 दौरे के लिए बदलाव किया गया है. जयपुर और जयपुर ग्रामीण में आलोक की जगह अपर्णा अरोड़ा, अजमेर में अपर्णा अरोड़ा की जगह नवीन जैन, बीकानेर में नवीन जैन की जगह कृष्ण कुणाल, भीलवाड़ा में नवीन महाजन की जगह राजन विशाल और ब्यावर में कृष्ण कुणाल की जगह विश्राम मीणा को प्रभारी सचिव बनाया गया है. 

जबकि 7 जिलों में 12-14 जुलाई के दौरे के लिए बदलाव किया है. धौलपुर में पी. रमेश की जगह रोहित गुप्ता, बारां में जोगाराम की जगह हृदेश शर्मा, भीलवाड़ा में राजन विशाल की जगह नलिनी कठोतिया, सलूंबर में लक्ष्मण कुड़ी की जगह प्रज्ञा केवलरमानी, ब्यावर में विश्राम मीणा की जगह अनुपमा जोरवाल, सांचौर में शैली किशनानी की जगह H गुइटे, हनुमानगढ़ में डॉ.रवि कुमार सुरपुर की जगह हरिमोहन मीणा जाएंगे. मूल प्रभारी सचिवों के ट्रेनिंग या अन्य कारणों के चलते ये बदलाव किया गया है.