जयपुरः हर साल दिवाली के साथ ही बाजारों में रौनक आने लग जाती है. ऐसे में बाजार में हर तरफ पटाखे की दुकानें भी लगना शुरू हो जाती है. इसी कड़ी में जयपुर में दिवाली पर अस्थायी पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू हो गए है.
पुलिस की तरफ से अस्थायी पटाखा लाइसेंस दिए जा रहे है. 2 सितंबर अस्थायी पटाखा लाइसेंस की अंतिम तिथि रखी गई है. 5 अक्टूबर से 3 नवंबर तक की अवधि के लिए अस्थायी लाइसेंस दिए जाएंगे.
शहर में हर साल करीब एक हजार लोागों को लाइसेंस जारी किए जाते हैं. जबकि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में करीब 450 पटाखा लाइसेंस जारी किए जाते है. और अब जयपुर में दिवाली पर अस्थायी पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू हो गए है.
#Jaipur: दिवाली पर अस्थायी पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू
— First India News (@1stIndiaNews) August 21, 2024
पुलिस की तरफ से दिए जा रहे अस्थायी पटाखा लाइसेंस, 2 सितंबर रखी गई अस्थायी पटाखा लाइसेंस की अंतिम तिथि...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police pic.twitter.com/aN0IF1Q9a8