2024 के रिक्ति वर्ष के लिए 19 के बजाय 16 नामों पर हुआ अनुमोदन, गोपालराम बिरदा का लिफाफा रखा सीलबंद, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः 2024 के रिक्ति वर्ष के लिए स्टेट सिविल सेवा यानि आरएएस से आईएएस में प्रमोशन के जरिये इस बार 19 के बजाय 16 नामों के लिए अनुमोदन हुआ है. दिल्ली में यूपीएससी में हुई बोर्ड बैठक में सीएस सुधांश पंत की मौजूदगी में इन नामों का अनुमोदन कर दिया गया है और 15-20 दिनों में प्रदेश को नए आईएएस मिल जाएंगे. 

आरएएस से आईएएस में 2024 वर्ष के लिए 19 पद निर्धारित किए गए हैं. इसे लेकर आज हुई बोर्ड बैठक में जारी जांच के चलते पात्र 3 नामों को लेकर अनुमोदन नहीं हुआ है. 

क्या हुआ बोर्ड बैठक में ?
2024 के रिक्ति वर्ष के लिए फ़िलहाल 19 के बजाय 16 नामों पर हुआ अनुमोदन

1997 बैच से अरुण प्रकाश शर्मा और रामस्वरूप का लिफ़ाफ़ा रखा सीलबंद 

वहीं 1998 बैच से गोपालराम बिरदा का लिफ़ाफ़ा रखा सीलबंद

अब 1997 बैच में नवनीत कुमार,सुखवीर सैनी,हरफूल सिंह यादव,राजेश वर्मा,सुरेशचंद्र,महेन्द्र कुमार खींची,अजीत सिंह राजावत,अवधेश सिंह,राकेश शर्मा, जगवीर सिंह,बृजेश कुमार चांदोलिया,राकेश राजौरिया और डॉक्टर हरसहाय मीणा के नाम का हुआ अनुमोदन.

इस तरह 1997 बैच में 13 नामों का हुआ अनुमोदन 

इस बैच से अरुण प्रकाश शर्मा और रामस्वरूप का विभागीय जांच में दोषमुक्त होने पर खुलेगा लिफ़ाफ़ा 

1998 बैच में RAS जुगल किशोर मीणा,ललित कुमार,डॉक्टर शिवप्रसाद सिंह यानि तीन नामों का हुआ अनुमोदन

1998 बैच में गोपाल राम बिरदा का 
विभागीय जांच में दोषमुक्त होने पर खुलेगा लिफ़ाफ़ा 

2024 के लिए प्रमोशन के जरिये चयन के लिए हैं कुल 19 पद निर्धारित 

यूपीएससी में हुई बोर्ड बैठक में सीएस सुधांश पंत, एसीएस सुबोध अग्रवाल, सचिव के के पाठक बैठक में शामिल हुए. जिन नामों का अनुमोदन नहीं हुआ, उन्हें विभागीय जांच में दोषमुक्त पाए जाने पर लिफाफा खोल लिया जाएगा और वे आईएएस बन जाएंगे.