जयपुर: अरण्य भवन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. कई वर्षों से एक ही सीट पर जमे बाबुओं को इधर-उधर किया. हॉफ अरिजीत बनर्जी ने आदेश जारी किया. संस्थापक अधिकारी से कनिष्ठ सहायक तक 86 कार्मिकों के अनुभाग बदले.
लिस्ट जारी होते ही अरण्य भवन के बाबुओं में हड़कंप मचा, जो हल्के पदों पर गए उनमें निराशा. जिनको काम करने का मिला अवसर, उनमें खुशी का माहौल है.
#Jaipur: अरण्य भवन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
— First India News (@1stIndiaNews) December 13, 2024
कई वर्षों से एक ही सीट पर जमे बाबुओं को किया इधर-उधर, हॉफ अरिजीत बनर्जी ने जारी किया आदेश, संस्थापक अधिकारी से कनिष्ठ...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanGovernment @RajGovOfficial @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/qRz7L41BIz
तकनीकी, वन्य जीव, विधि, आरटीआई, बिल और कोष, श्रम, कंप्यूटर, एफसीए, लेखा, जांच, कार्मिक राजपत्रित, कार्मिक डीसीएफ और टीए और विकास सहित हर अनुभाग में बदलाव किया गया. बिल और कोष से जाने वालों में सर्वाधिक निराशा है.