अरण्य भवन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई वर्षों से एक ही सीट पर जमे बाबुओं को किया इधर-उधर

जयपुर: अरण्य भवन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. कई वर्षों से एक ही सीट पर जमे बाबुओं को इधर-उधर किया. हॉफ अरिजीत बनर्जी ने आदेश जारी किया. संस्थापक अधिकारी से कनिष्ठ सहायक तक 86 कार्मिकों के अनुभाग बदले. 

लिस्ट जारी होते ही अरण्य भवन के बाबुओं में हड़कंप मचा, जो हल्के पदों पर गए उनमें निराशा. जिनको काम करने का मिला अवसर, उनमें खुशी का माहौल है. 

तकनीकी, वन्य जीव, विधि, आरटीआई, बिल और कोष, श्रम, कंप्यूटर, एफसीए, लेखा, जांच, कार्मिक राजपत्रित, कार्मिक डीसीएफ और टीए और विकास सहित हर अनुभाग में बदलाव किया गया. बिल और कोष से जाने वालों में सर्वाधिक निराशा है.