अर्जुन राम मेघवाल ने कानून मंत्री के रूप में संभाला कामकाज, रीजिजू की जगह ली जिम्मेदारी

अर्जुन राम मेघवाल ने कानून मंत्री के रूप में संभाला कामकाज, रीजिजू की जगह ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली: नौकरशाह से राजनीतिज्ञ बने अर्जुन राम मेघवाल ने बृहस्पतिवार को विधि एवं न्याय मंत्री के रूप में कामकाज संभाल लिया. उन्होंने किरेन रिजिजू की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है जिन्हें मंत्रिमंडल में अचानक किए गए फेरबदल में विधि एवं न्याय मंत्री के पद से हटाकर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. 

मेघवाल ने कामकाज संभालने के तुरंत बाद कहा कि न्यायपालिका के साथ कोई टकराव नहीं है और उनकी प्राथमिकता सभी के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि लिका और न्यायपालिका के बीच मधुर संबंध हैं और ये सौहार्दपूर्ण और संवैधानिक बने रहेंगे. वह संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री के रूप में भी काम कर रहे हैं. इस साल के आखिर में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मेघवाल को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि मेरी शीर्ष प्राथमिकता सभी को त्वरित न्याय दिलाने की होगी. रिजिजूने मेघवाल से मुलाकात की और उन्हें नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं. राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद मेघवाल स्वतंत्र प्रभार के साथ विधि एवं न्याय राज्य मंत्री के रूप में कामकाज संभालने वाले तीसरे मंत्री हैं.

 इससे पहले महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के लोकसभा सदस्य रमाकांत खलप को 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल की सरकार में कानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था. बाद में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में अरुण जेटली 2000 से 2002 तक लगभग दो साल इसी पद पर रहे. इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कुछ समय तक महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में काम किया. जनवरी 2003 में वह केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए थे. सोर्स- भाषा