जयपुर: तकनीक और डिजीटल के इस दौर में अब कांग्रेस भी एडवांस टूल किट एआई का सहारा लेगी.एआईसीसी के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस पर काम शुरु कर दिया है.एआई के इस्तेमाल के जरिए कांग्रेस फेक न्यूज और गलत सूचनाओं को ट्रेस करेगी.साथ ही आकर्षक कंटेंट और क्रिएटिविटी भी फोकस किया जाएगा.इसके लिए तमाम नेताओं को पार्टी पहले इसके यूज के लिए ट्रेनिंग के जरिए ट्रेंड करेगी. आज का जमाना सोशल मीडिया,तकनीक और डिजिटल का है.
आम हो या खास हर के जीवन में इनकी उपयोगिता बढ़ गई है.लिहाजा ऐसे में सियासी दल भी भला इससे कैसे अछूते रह सकते है.लिहाजा कांग्रेस ने भी डिजिटल संसार में हो रहे बदलावों को अपनाने का फैसला लिया है.कांग्रेस ने एडवांस टूल किट एआई के इस्तेमाल की कवायद शुरु कर दी है.शुरुआत एआईसीसी सोशल मीडिया विंग से हो चुकी है.अब बारी राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटियों की है.मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सबसे पहले पहल करते हुए इस पर बाकायदा काम भी शुरु कर दिया है.
कांग्रेस अपनाएगी डिजिटल दुनिया के बदलावों को:
-एडवांस टूल किया का इस्तेमाल करेगी कांग्रेस
-AI तकनीक का अब कांग्रेस भी लेगी सहारा
-AICC सोशल मीडिया से हो चुकी है AI के इस्तेमाल की शुरुआत
-मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सबसे पहले पहल करते हुए शुरु किया इस पर काम
-जल्द अन्य प्रदेश कांग्रेस कमेटियां भी करेगी फिर इस तकनीक का उपयोग
-फेक न्यूज और गलत इंफॉर्मेशन को AI के जरिए ट्रेस करेगी कांग्रेस
-साथ ही आकर्षक कंटेंट और क्रिएटिविटी पर करेगी फोकस
-AI से प्रेस नोट और ग्राफिक्स भी होंगे तैयार
-टूल किट के इस्तेमाल के लिए नेताओं को ट्रेनिंग के जरिए किया जाएगा ट्रेंड
वहीं एआई टूल किट के साथ चैट जीबीटी का इस्तेमाल भी कांग्रेस ने शुरु कर दिया है.जिसके जरिए किसी कंटेंट पर डेप्थ नॉलेज कलेक्ट करने और अंग्रेजी सहित कईं भाषाओं का हिन्दी का अनुवाद करने जैसे कामों में पार्टी फायदा उठा रही है.दरअसल इन तकनीकों के इस्तेमाल के पीछे कांग्रेस का मुख्य मकसद फेक न्यूज और सांप्रदायिक-ध्रुवीकरण सूचनाओं पर लगाम लगाना है. एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाला दौर एआई जैसी तकनीक का होगा.लिहाजा कांग्रेस ने अभी से अपनी डिजीटल रणनीति में बदलाव का यह अच्छा कदम उठाया है.जल्द तमाम राज्य इकाइयों में इसके इस्तेमाल और ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु करने के निर्देश हाईकमान की तरफ से दिए जाएंगे.अब देखना है कि AI से लैस होने के बाद कांग्रेस की सियासी किस्मत में कितना बदलाव आता है.
AI तकनीक से लैस होकर कांग्रेस जुटी सियासी किस्मत बदलने में:
-अपनी डिजीटल रणनीति में कांग्रेस कर रही है बदलाव
-AI टूलकिट का इस्तेमाल करेगी कांग्रेस
-AICC के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शुरु किया इस पर काम
-जल्द फिर अन्य राज्यों में होगा इस तकनीक का इस्तेमाल
-फेक न्यूज और गलत इंफॉर्मेशन को AI के जरिए ट्रेस करेगी कांग्रेस
-साथ ही आकर्षक कंटेंट और क्रिएटिविटी पर करेगी फोकस
-AI से होंगे कांग्रेस के प्रेस नोट और ग्राफिक्स तैयार
-सांप्रदायिक-ध्रुवीकरण सूचनाओं पर लगाम लगाना मुख्य मकसद
-टूल किट के इस्तेमाल के लिए नेताओं को पहले ट्रेनिंग के जरिए किया जाएगा ट्रेंड