VIDEO: झालाना लेपर्ड रिजर्व में पर्यटकों की आवक बढ़ी, 40 से अधिक लेपर्ड का विचरण

जयपुर: पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही झालाना लेपर्ड रिजर्व में पर्यटकों की आवक बढ़ गई है. यहां रोजाना दोनों शिफ्ट में 120 से 140 पर्यटकों द्वारा सफारी का लुत्फ उठाया जा रहा है. मानसून के दौरान यहां जलेबी, फ्लोरा, चंदा और शर्मिली नाम की मादा लेपर्ड शावकों को जन्म दे चुकी हैं और लगातार पर्यटकों को शावकों के साथ उनकी साइटिंग होने से पर्यटकों में झालाना को लेकर रोमांच बढ़ता ही जा रहा है.

रेंज अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि झालाना में 40 से अधिक लेपर्ड का विचरण है. लेपर्ड की साइटिंग के अवसर भी यहां 90 फीसदी से ज्यादा हैं. ऐसे में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.

वाटर मैनेजमेंट और सर्विलांस पर फोकस ज्यादा रहता है. ग्रास लैंड डवलपमेंट अच्छा हुआ है. झालाना की लोकप्रियता बढ़ी है यही कारण है कि यहां बॉलिवुड सितारे, खेल जगत की हस्तियां और कार्पोरेट सेक्टर के लोग भी आते हैं.