छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में आगजनी और तोड़फोड़. कलेक्ट्रेट में सैकड़ों लोगों ने घुसकर कई गाड़ियों में लगाई आग

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जैत खाम में तोड़फोड़ के विरोध में बलौदा बजार में सतनामी समाज के लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. बलौदा बाजार कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की तादाद में सतनामी समाज के लोग घुस गए हैं और परिसर में रखी गाड़ियों को तोड़फोड़ करते हुए उनमें आग लगा दी है. 

बता दें कि गिरौदपुरी धाम के पास मानाकोनी में एक पुरानी गुफा है. जिसे बाघिन गुफा के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर जैत खाम है, जोकी सतनामी समाज का धार्मिक स्थल है. जिस पर 15-16 मई की रात को कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी. 

जब सुबह जब इस घटना की जानकारी सतनामी समाज के लोगों को हुई तो उन्होंने बड़ी संख्या में वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया. घटना के बाद से अबतक के पुलिस ने इस मामले में कोई गिरफतारी नहीं की जिसके बाद से ही समाज के लोग काफी नाराज चल है.

आज इसी घटना के विरोध प्रदर्शन के चलते  सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट को घेराव किया. लेकिन धिरे- धिरे प्रदर्शन उग्र हो गया और समाज के लोगों कलेक्ट्रेट परिसर मे रखी गड़ियों में आग लगा दी. फिलहाल पुलिस सतनामी समाज के लोगों को  समाझाने का प्रयास कर रही है.