अरुण चतुर्वेदी को बनाया राज्य वित्त आयोग में अध्यक्ष, वित्त विभाग ने आज जारी की अधिसूचना

जयपुर : सियासी नियुक्तियों का नया दौर जारी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी को बड़ा जिम्मा मिला है. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग में अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि रिटायर्ड IAS नरेश ठकराल को सदस्य सचिव बनाया गया है. वित्त विभाग ने आज अधिसूचना जारी की है.

अधिसूचना जारी होने के डेढ़ साल तक पद धारण करेंगे. शहरी निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के उपायों को लेकर आयोग सिफारिश करेगा. आयोग को रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी.

अपने कार्यकाल की समाप्ति या समाप्ति के पूर्व रिपोर्ट देगा. 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले पांच वर्षों की काल अवधि के लिए रिपोर्ट देगा. भजनलाल सरकार ने विधिवत तरीके से राज्य वित्त आयोग का गठन किया है.