नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने केजरीवाल की पांच दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया है.
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल से पूछताछ जरूरी है. क्योंकि विजय नायर केजरीवाल के करीबी सहयोगी थे.
मगुंटा रेड्डी ने केजरीवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने उनसे शराब के कारोबार में सहयोग देने का अनुरोध किया. मुलाकात में अरविंद केजरीवाल के समर्थन का आश्वासन दिया गया.
सह-आरोपी के. कविता ने रेड्डी से संपर्क किया. इसके बाद विजय नायर हैदराबाद गए. और मीटिंग होती है अगले दिन के.कविता, रेड्डी से करोड़ रुपए मांगती है.यह सब मुख्यमंत्री की जानकारी में होता है. हमें हिरासत में लेकर अरविंद केजरीवाल पूछताछ करनी है.
अरविंद केजरीवाल को CBI रिमांड
— First India News (@1stIndiaNews) June 26, 2024
केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड, CBI ने मांगी थी 5 दिन की रिमांड, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला#CBI #FirstIndiaNews #ArvindKejriwal @ArvindKejriwal