अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट में किया पेश, ED के वकील ने 10 दिन की मांगी रिमांड

नई दिल्ली: ED ने अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश किया. PMLA कोर्ट में अरविंद केजरीवाल मामले पर सुनवाई जारी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में सुनवाई जारी है. ED के वकील ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है. कोर्ट में ED का 28 पेज का रिमांड नोट पेश है. 

ED ने रेड और गिरफ्तारी की फाइल कोर्ट में दिखाई. ASG ने कोर्ट में ED का रिमांड नोट पेश किया. ED ने कहा कि केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं. घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में हुआ. केजरीवाल शराब नीति बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे. ED ने कहा कि केजरीवाल ने खास लोगों का पक्ष लिया. विजय नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था. 

PMLA कोर्ट में अरविंद केजरीवाल मामले पर सुनवाई जारी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में सुनवाई जारी है. ED के वकील ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है. केजरीवाल की तरफ से सिंघवी दलील पेश कर रहे है. केजरीवाल ने वकीलों से कोर्टरूम में बात करने की इजाजत मांगी है. इजाजत के बाद सिंघवी से कोर्टरूम में केजरीवाल बात कर रहे है. कोर्ट ने कहा कि ज्यादा लोगों को कोर्ट में आने की इजाजत नहीं दे सकते है.