अरविंद केजरीवाल ने सारा दोष सिसोदिया पर डाला, कहा- नई शराब नीति का आइडिया मेरा नहीं मनीष सिसोदिया का था

नई दल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो गए हैं. CBI ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट की इजाजत के बाद CBI ने केजरीववाल को गिरफ्तार किया गया है.

राउज एवेन्‍यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल से पूछताछ जरूरी है. क्योंकि विजय नायर केजरीवाल के करीबी सहयोगी थे.

मगुंटा रेड्डी ने केजरीवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने उनसे शराब के कारोबार में सहयोग देने का अनुरोध किया. मुलाकात में अरविंद केजरीवाल के समर्थन का आश्वासन दिया गया.

सह-आरोपी के. कविता ने रेड्डी से संपर्क किया. इसके बाद विजय नायर हैदराबाद गए. और मीटिंग होती है अगले दिन के.कविता, रेड्डी से करोड़ रुपए मांगती है.यह सब मुख्यमंत्री की जानकारी में होता है. 

हमें हिरासत में लेकर अरविंद केजरीवाल पूछताछ करनी है. CBI ने कोर्ट से मांगी 5 दिन की कस्टडी मांगी. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है. केजरीवाल ने कहा कि निजीकरण का विचार सिसोदिया का था. निजीकरण का विचार मेरा नहीं था.