जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य सड़कों, नोन पेचेबल सड़कों एवं मिसिंग लिंक सड़कों के विकास के लिए 157.28 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.
इससे सिरोही में 31.28 करोड़ रुपए की लागत से राज्य राजमार्ग-38 पर पांडीव से कालन्द्री तक सड़क को चौड़ा करने एवं पुल निर्माण के कार्य एवं 56 करोड़ रुपए की लागत से जालौर, पाली तथा बाडमेर में बिशनगढ़ - भवराणी - भोरड़ा-घाणा - धून्धाड़ा तक की सड़क को चौड़ा करने के कार्य किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त प्रदेश के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 70 करोड़ रुपए की लागत से नॉन पेचेबल सड़कों एवं मिसिंग लिंक सड़कों के कुल 156 सड़क विकास कार्य करवाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से नवीन सड़कों के निर्माण से प्रदेश में सड़क तंत्र सुदृढ़ होगा एवं आमजन को यातायात में सुगमता होगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी.