जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राहुल गांधी के बड़े खुलासे से चुनाव आयोग की साख पर सवाल खड़ा हो गया है. जो काम खुद चुनाव आयोग को करना चाहिए था, वह राहुल गांधी ने किया है. गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग को राहुल के खुलासे पर जांच करानी चाहिए था, जबकि उलटा वह राहुल से ही शपथ पत्र मांग रहा है.
उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग की भूमिका ही संदिग्ध हो जाएगी, तो देश में लोकतंत्र बचेगा कैसे. अशोक गहलोत ने अपने आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस करके विभिन्न मुद्दे उठाए. अशोक गहलोत ने कहा कि एक जमाना था कि चुनाव आयोग की साख थी और दूसरे देश भी हमारे चुनाव आयोग की मदद लेते थे, लेकिन आज वो साख नहीं बची.
वहीं उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले पर गहलोत ने कहा कि यदि हमारी सरकार के समय NIA जांच अपनी हाथ में नहीं लेती, तो हम हत्यारों को सजा दिला देते.गहलोत ने आरोप लगाया कि हत्यारों के भाजपा से ताल्लुक है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पिछले दिनों राजस्थान आए थे लेकिन कन्हैयालाल हत्याकांड के मुद्दे पर एक शब्द नहीं कहा.