नई दिल्लीः बिहार चुनाव में अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अशोक गहलोत को सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. भूपेश बघेल और अधीर रंजन चौधरी को भी ऑब्जर्वर बनाया गया है.
वहीं बिहार चुनाव के लिए हाईकमान ने जिलेवार पर्यवेक्षक लगाए है. राजस्थान के कई नेताओं को भी जिम्मेदारी मिली है. हरीश चौधरी, अशोक चांदना, रामलाल जाट, रफीक खान, अभिमन्यु पूनिया, करण सिंह उचियारड़ा और अनिल चौपड़ा को पर्यवेक्षक बनाया गया है. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किए है.