राजस्थान के खिलाड़ियों से मणिपुर में लूट का प्रकरण, अशोक गहलोत का बयान, कहा-बेहद दुखद और चिंताजनक है

राजस्थान के खिलाड़ियों से मणिपुर में लूट का प्रकरण, अशोक गहलोत का बयान, कहा-बेहद दुखद और चिंताजनक है

जयपुर: राजस्थान के खिलाड़ियों से मणिपुर में लूट प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. अशोक गहलोत ने कहा कि बेहद दुखद और चिंताजनक है. राजस्थान की टीम को वहां पर बंदूक की नोक पर बंधक बनाने व लूट की खबरें आई. 

अशोक गहलोत ने कहा कि बच्चों और उनके परिजनों ने अपनी पीड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. राजस्थान सरकार और खेल विभाग ने इस गंभीर मुद्दे पर क्या एक्शन लिया है?बच्चों के साथ ऐसी घटना होना बेहद गंभीर है. 

उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और आईंदा से राजस्थान से जाने वाली टीमों की सुरक्षा पुख्ता होनी चाहिए. मणिपुर पिछले करीब दो वर्षों से हिंसा और अशांति से जूझ रहा. अब तो राष्ट्रपति शासन लागू है तो पूरी जिम्मेदारी भी केन्द्र सरकार की है. लेकिन ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.