जयपुर: राजस्थान के खिलाड़ियों से मणिपुर में लूट प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. अशोक गहलोत ने कहा कि बेहद दुखद और चिंताजनक है. राजस्थान की टीम को वहां पर बंदूक की नोक पर बंधक बनाने व लूट की खबरें आई.
अशोक गहलोत ने कहा कि बच्चों और उनके परिजनों ने अपनी पीड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. राजस्थान सरकार और खेल विभाग ने इस गंभीर मुद्दे पर क्या एक्शन लिया है?बच्चों के साथ ऐसी घटना होना बेहद गंभीर है.
#Jaipur: राजस्थान के खिलाड़ियों से मणिपुर में लूट का प्रकरण
— First India News (@1stIndiaNews) January 20, 2026
अशोक गहलोत का बयान, कहा-'बेहद दुखद और चिंताजनक है, राजस्थान की टीम को वहां पर बंदूक की नोक पर...#RajasthanWithFirstIndia @ashokgehlot51 @INCRajasthan @naresh_jsharma pic.twitter.com/XUe03DdAjF
उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और आईंदा से राजस्थान से जाने वाली टीमों की सुरक्षा पुख्ता होनी चाहिए. मणिपुर पिछले करीब दो वर्षों से हिंसा और अशांति से जूझ रहा. अब तो राष्ट्रपति शासन लागू है तो पूरी जिम्मेदारी भी केन्द्र सरकार की है. लेकिन ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.