Rajasthan Budget 2023 : CM अशोक गहलोत ने की बजट में घोषणाएं, शहरों के विकास पर सीधे तौर पर होंगे खर्च

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में प्रदेश के आम शहरी के जीवन को आसान बनाने पर खास फोकस किया गया है. शहरों में आधारभूत विकास बढ़ाने और मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिहाज से कई घोषणाएं की गई हैं. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वित्तीय वर्ष 2023 24 के लिए पेश किए गए बजट में शहरों के सुनियोजित विकास, सौंदर्यन और सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए घोषणाएं की गई है. साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से शहरों की भविष्य की आवश्यकताओं के आकलन की दिशा में भी काम किया गया है. आम शहरी के रोजमर्रा के जीवन में संबंधित शहरी निकायों की अहम भूमिका है. इन निकायों के सशक्तिकरण की भी इस बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बात कही है. सीधे तौर पर देखें तो शहरों पर आगामी वित्तीय वर्ष में 3850 करोड रुपए खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. आपको बताते हैं कि शहरी विकास के लिहाज से क्या अहम घोषणाएं इस बजट में की गई हैं.

-शहरों में सड़कों के हालात सुधारने के लिए 1750 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे 

-इसके तहत नगर पालिका में 20 किलोमीटर, नगर परिषद में 35 किलोमीटर और नगर निगम क्षेत्रों में 50 किलोमीटर लंबाई में सड़कें दुरुस्त की जाएंगी

-आम शहरी के लिए सुविधाएं बढ़ाने यातायात दबाव कम करने सुनियोजित विकास सौंदर्यन और सीवरेज कार्य पर 1800 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे

-जयपुर शहर की तर्ज पर अजमेर कोटा उदयपुर और जोधपुर में 3D सिटी प्रोजेक्ट लागू होगा

-300 करोड रुपए की लागत से इन चारों शहरों का 3D सर्वे कराया जाएगा

-इस 3D सर्वे में हर इलाके का ग्राउंड लेवल,सड़क की चौड़ाई,विभिन्न इमारतों की ऊंचाई आदि समस्त प्रकार का डाटा उपलब्ध होगा

-शहर में कहीं अगर फ्लाईओवर,एलिवेटेड रोड,रेलवे ओवरब्रिज या अंडरपास आदि का निर्माण करना है तो 3D व्यू में उसे वर्चुअली देखा जा सकेगा

-मौके के हालात के अनुसार मास्टर प्लान में भविष्य की जरूरत के अनुसार लैंड यूज प्रस्तावित करना आसान होगा

रैणी-लक्ष्मणगढ़, मुंडावर-मालाखेड़ा, रायपुर-भीलवाड़ा, हिंडोली-बूंदी, बसवा- बांदीकुई, 

-रामगढ़ पचवारा-लालसोट, दूदू-जयपुर, आहोर-जालोर, शेरगढ़-जोधपुर, रामदेवरा-जैसलमेर, 

-मंडरायल-करौली, भीम-राजसमंद, खेरवाड़ा-उदयपुर, सुकेत-कोटा 

-और सिंघाड़ा झुंझुनू को नगरपलिका बनाया जाएगा

 -नांवा नगर पालिका और शाहपुरा नगर पालिका को उच्चतर श्रेणी में क्रमोन्नत किया जाएगा

-चौमूं नगरपालिका और फतेहपुर सीकर नगर पालिका को नगर परिषद बनाया जाएगा 

-अलवर नगर परिषद को नगर निगम बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मौजूदा कार्यकाल के इस आखिरी बजट में राजधानी जयपुर के लिए भी कई अहम घोषणाएं की गई हैं.

-जयपुर हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा 

-इन सड़कों की मरम्मत और रिकार्पेटिंग पर 100 करोड रुपए खर्च होंगे

-उच्च न्यायालय और सचिवालय के सामने 500 वाहनों की भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी 

-इस प्रोजेक्ट पर ₹50 करोड़ खर्च होंगे 

-यह पार्किंग सेंट्रल पार्क या गोल्फ क्लब की भूमि पर प्रस्तावित है

-जवाहर नगर स्थित बड़े नाले की मरम्मत व कवरिंग पर ₹5 करोड़ खर्च होंगे

-वर्ल्ड ट्रेड पार्क से नंदपुरी जाने वाले नाले का सौंदर्यन किया जाएगा 

-इस कार्य में ₹10 करोड़ खर्च होंगे

प्रदेश की शहरी जनता की ये उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई घोषणाएं जल्द धरातल पर उतरे. ताकि इनका जल्द से जल्द फायदा उन्हें मिल सके.