जयपुर: राजस्थान के कार्यवाहक CM अशोक गहलोत ने दिल्ली जाने से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'आज दिल्ली में प्रमुख नेता बैठेंगे' 'अच्छे माहौल के बावजूद हार के कारणों का विश्लेषण करेंगे' नेता प्रतिपक्ष के लिए आलाकमान को अधिकृत' किया है, लोकसभा चुनाव में जीतने पर रणनीति बनाएंगे.
#Jaipur: कार्यवाहक CM अशोक गहलोत का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) December 9, 2023
कहा - 'आज दिल्ली में प्रमुख नेता बैठेंगे', 'अच्छे माहौल के बावजूद हार के कारणों का विश्लेषण करेंगे', 'नेता प्रतिपक्ष के लिए आलाकमान को किया...@ashokgehlot51 @INCRajasthan @INCIndia @naresh_jsharma pic.twitter.com/E2JSCxixqX