जयपुरः राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के कार्य पर अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार के इंतजार शास्त्र का एक औऱ अध्याय. कैनाल के तीसरे चरण के कार्य की धीमी गति चिंताजनक है. विडंबना है के केन्द्र से भी कोई मजबूत सहयोग नहीं मिला. मारवाड़ की 76 लाख जनता की प्यास बुझाने के लिए हमने इसे शुरु किया था.
लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद काम की रफ्तार रुक गई. पिछले एक साल में सिर्फ 15 से 20 फीसदी काम हुआ. सरकार राजनीति से ऊपर उठकर इस काम को शुरु करवाए.