कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बड़ा बयान, केन्द्र सरकार की विचारधारा दलित और आदिवासी परिवारों की विरोध

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बड़ा बयान, केन्द्र सरकार की विचारधारा दलित और आदिवासी परिवारों की विरोध

जयपुरः कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की विचारधारा दलित, आदिवासी और  गरीब-मध्यम वर्गीय परिवारों की विरोधी है. इसलिए पंडित नेहरू के समय से चली आ रही नेशनल ओवरसीज स्कॉलर्शिप तक को अटकाया जा रहा है. इस स्कॉलर्शिप में इन परिवारों के 106 विद्यार्थी सलेक्ट हुए है. 

जिनमें से केवल 40 को ही स्कॉलर्शिप दी गई है. क्योंकि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑफ इकॉनमिक अफेयर्स ने इसे मंजूरी नहीं दी. इसी प्रकार राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार के समय 500 बच्चों को विदेश में शिक्षा दिलाने की राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस को प्रदेश सरकार ने कमजोर कर दिया है. 

इसमें पहले विदेशी संस्थानों में जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम कर 300 की. अब उनको समय पर पैसे नहीं दिए जा रहे हैं जिसके कारण उनका एडमिशन तक अटक गया. भाजपा नेताओं के बच्चे आराम से विदेश में पढ़ रहे हैं, क्योंकि वो सत्ता का आनंद ले रहे हैं.