500 रु.में सिलेंडर देने की योजना पर बोले अशोक गहलोत,कहा- भाजपा ने स्कीम लागू करने की झूठी वाहवाही भी लूट ली

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार के 500 रु.में सिलेंडर देने की योजना पर कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने देश में सबसे पहले 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की और मई 2023 से 500 रुपये में सिलेंडर देना शुरू किया. 

जिससे करीब 76 लाख परिवारों को लाभ मिला. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण हमारी स्कीम में नवंबर एवं दिसंबर में सब्सिडी ट्रांसफर रुक गई थी. भाजपा ने चुनावों में 450 रुपये में उज्ज्वला गैस सिलेंडर देने की गारंटी तो दे दी. 

एवं स्कीम लागू करने की झूठी वाहवाही भी लूट ली परन्तु आज तक कनेक्शनधारकों के बैंक खातों में सब्सिडी नहीं पहुंची है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद अब गैस सिलेंडर की कीमतें भी ना घटाकर राजस्थान सरकार "मोदी की गारंटी" की हवा निकाल रही है.