जयपुर: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो गई. पूरे प्रदेश के किसान यूरिया एवं DAP की कमी से परेशान हैं. परन्तु सरकार का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है. भरतपुर में 8-8 घंटे तक किसान लाइन में लग रहे,पर यूरिया नहीं मिल रहा.
#Jaipur: अशोक गहलोत का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) August 26, 2025
"राजस्थान में डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो गई, पूरे प्रदेश के किसान यूरिया एवं DAP की कमी से परेशान हैं...#RajasthanWithFirstIndia @ashokgehlot51 @dineshdangi84 pic.twitter.com/tZnUHeY0Vf
बाकी जिलों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. जो भाजपा किसानों को आवश्यकता के समय बिजली,पानी,उर्वरक नहीं दे सकती. वो चुनाव के समय किसान हितैषी होने का ढोंग करती है. सरकार को वर्तमान समय में किसानों की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए.