जयपुर : एक बार फिर CMO को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है. सूचना मिलते ही अशोक नगर थानाधिकारी CMO पहुंचे हैं. अतिरिक्त पुलिस जाब्ता, फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस भी CMO पहुंचे हैं.
हर कोने की गहनता से जांच की जा रही है. फ्रंट गार्डन समेत हर हिस्से की जांच हो रही है. लेकिन अचरज वाली बात यह कि स्टाफ को अभी तक बाहर निकलने के निर्देश नहीं मिले हैं.