VIDEO: बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, युवा कांग्रेस प्रदर्शन को बताया फ्लॉप शो, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: अशोक गहलोत के इंतजार शास्त्र पर अशोक परनामी ने जमकर प्रहार किए. पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गहलोत को भाजपा की सरकार के अच्छे काम पच नहीं रहे हैं गहलोत राज में 19 पेपर लीक हुए थे लाखों बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पाया क्योंकि परीक्षा नहीं हो पाई 2 साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है बल्कि लाखों युवाओं को रोजगार देने का काम भजनलाल सरकार ने किया. परनामी ने SiR को लेकर हुए युवा कांग्रेस के प्रदर्शन फ्लॉप शो बताया.

अशोक गहलोत का इंतजार शास्त्र निशाने पर है...बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने पलटवार करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार के दो वर्षों के विकास कार्यों को अशोक गहलोत पचा नहीं पा रहे है. आज डबल इंजन सरकार राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, और आने वाले तीन सालों में विकसित राजस्थान के लिए आयाम स्थापित किए जाएंगे. गहलोत के कार्यकाल में पेपरलीक हुए, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ, जबकि भजनलाल सरकार के 2 साल के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. परनामी ने कहा कि गहलोत 5 साल तक ईआरसीपी पर कुंडली मारकर बैठे रहे, जबकि भजनलाल शर्मा ने इस अमृत योजना को धरातल पर उतारने का काम किया. परनामी ने कहा कि गहलोत जी को अपनी गिरेबान में देखना चाहिए कोरोना काल में जनसेवा के बजाय गहलोत सरकार के मंत्री और विधायक होटल में आराम कर रहे थे.

BJP प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परनामी के साथ पार्टी के महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची की मौजूदगी रही. परनामी ने युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि युवा कांग्रेस का आंदोलन महज चंद मिनटों में हुआ समाप्त, यह दर्शाता है कि देश की जनता, युवा अब कांग्रेस के साथ नहीं, मोदी के साथ है. परनामी ने कहा कि सहयोगी दलों ने ईवीएम को छोडकर अब एसआईआर पर राग अलापना शुरू कर दिया. हार के बाद कांग्रेसी नेता घबरा गए है, उन्हें उनके बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपेठियों की चिंता सता रही है.