पश्चिम बंगाल रेल हादसा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी रेल हादसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने  दुःख जताया है. और हादसे में जान गवाने वालों यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. 

तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है. मामूली घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी. बता दें कि हादसे में 8 लोगों की मौत, इनमें 3 रेलवे कर्मी और 5 यात्री शामिल हैं. 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने 15 लोगों की मौत की जानकारी दी है. वहीं हादसे में 60 लोगों के जख्मी होने की खबर है, पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

हेल्पलाइन नंबर जारीः 
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है. सियालदाह में हेल्पडेस्क नंबर्स 033-23508794, 033-23833326, LMG हेल्पलाइन नंबर्स 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858, GHY Station से जुड़ीं हेल्पलाइन 03612731621, 03612731622, 03612731623 पर प्रभावित लोगो संपर्क कर सकते है. 

बंगाल के जलपाईगुड़ी में भीषण रेल हादसा:
आपको बता दें कि बंगाल के जलपाईगुड़ी में भीषण रेल हादसा हुआ है. जिले के रंगपानी स्टेशन पर मालगाड़ी के कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक हादसे में हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि लोग 25 घायल हुए है. वहीं फिलहाल मौके पर प्रशासन और राहत बचाव दलों के मदद से रेस्क्यू आपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि रंगपानी स्टेशन पर ये भीषण रेल हादसा हुआ है. जहां मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को टक्कर मारी है. हादसे में कंचनजंघा एक्सप्रेस की 3 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.