पश्चिम बंगाल रेल हादसा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे घटनास्थल, कहा- जांच के बाद ही पता चलेगी हादसे की वजह

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ. कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी. ट्रेन की पीछे की 3 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए.

एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर आकर हवा में लटक गई. मौके पर SDRF, NDRF समेत कई टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने इस रेल हादसे को लेकर दुख जताया है. पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने भी हादसे पर दुख जताया. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल बाइक से पहुंचे. दरअसल, जिस जगह हादसा हुआ  वहां वाहन से जाने का रास्ता कच्चा है और गाड़ी से जाने में काफी समय लगता है जिसके चलते मंत्री ने बाइक से जाने का फैसला किया जहां पहुंचकर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जांच के बाद ही हादसे की वजह पता चलेगी. 

अभी रेस्क्यू और ट्रैक को दुरुस्त करने पर हमारा फोकस है. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.  गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए की मदद दी गई है. साथ ही मामूली घायलों को  50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.

तो वहीं पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया गया है.

हेल्पलाइन नंबर : 
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है. सियालदाह में हेल्पडेस्क नंबर्स 033-23508794, 033-23833326, LMG हेल्पलाइन नंबर्स 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858, GHY Station से जुड़ीं हेल्पलाइन 03612731621, 03612731622, 03612731623 पर प्रभावित लोगो संपर्क कर सकते है.