Assembly Elections 2023: भाजपा CEC बैठक से निकला एक नया फॉर्मूला, विस्तार से हर मुद्दे पर किया मंथन !

जयपुर: कल दिल्ली में भाजपा CEC बैठक में एक नया फॉर्मूला सामने आया है! ''नेता, नारा, नीति'' की थीम पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है. जानकार सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार बैठक में राजस्थान में चुनाव समीकरण और वर्तमान स्थिति पर विश्लेषण हुआ है. प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने तमाम मुद्दों पर विश्लेषण किया है. वहीं CEC के शीर्ष नेतृत्व ने भी राजस्थान पर विस्तार से हर मुद्दे पर मंथन किया है और फिर टिकट वितरण पर फाइनल डिस्कशन के बाद 39 नामों पर मुहर लगी है. 

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची का काउंटडाउन शुरू हो गया है! CEC की बैठक में 39 सीटों पर मुहर लग गई है. हालांकि भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को लेकर असमंजस भी बना हुआ है? 

बैठक के बाद अलग-अलग लोगों के अलग-अलग अनुमान है. एक तरफ कल या आज लिस्ट जारी होने की चर्चा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग 5 अक्टूबर के बाद लिस्ट जारी होने का दावा कर रहे हैं. इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा को माना जा रहा है. आज पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं तो वहीं 5 अक्टूबर को जोधपुर का दौरा संभावित है. ऐसे में ये लोग संभावित रिएक्शन के चलते 5 अक्टूबर के बाद ही लिस्ट जारी होने का दावा कर रहे हैं. 

वसुंधरा राजे द्वारा भाजपा आलाकमान को सलाह दिए जाने की भी चर्चा:
ऐसे में भाजपा के सामने अहम सवाल यह है कि आखिर यह लिस्ट कब जारी करें? पहले इस लिस्ट के कल या आज में जारी होने की चर्चा थी. इसी बीच वसुंधरा राजे द्वारा भाजपा आलाकमान को सलाह दिए जाने की भी चर्चा है कि ये लिस्ट श्राद्ध पक्ष के बाद ही जारी की जाए. वहीं एक दूसरे सूत्र के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की 2 और 5 अक्टूबर की यात्रा के बाद किसी भी दिन लिस्ट आ सकती है. ताकि इन दोनों यात्रायों के दौरान टिकट वितरण को लेकर प्रत्याशियों में कोई खलबली नहीं मचे.