जयपुरः राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई है. सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही को स्थगित किया गया है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और मंत्री संजय शर्मा में तकरार देखने को मिली. प्रताप भील के सवाल पर संजय शर्मा ने जवाब दिया. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष ने जांच की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पहले ही जांच करवाने को कह चुके है. नेता प्रतिपक्ष को हर बात पर खड़े होने की आदत पड़ गई है.
किरोड़ी लाल मीणा ने स्पीकर से अनुमति मांगी. सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी. स्पीकर देवनानी ने नियम प्रक्रिया के लिहाज से सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति दी. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सत्र में विधानसभा नहीं आएंगे.
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि 2014 से मेट्रो फेज टू को अमलीजामा नहीं पहनाया गया. जब वर्तमान सरकार ने अंबाबाड़ी से विद्याधर नगर तक इस योजना को बढ़ा दिया है. ऐसे में क्या पिछली DPR के अनुसार काम आगे बढ़ेगा या नए सिरे से काम आगे बढ़ेगा ? मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब देते हुए कहा कि जयपुर मेट्रो में DPR के लिए ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के लिए निविदा जारी की गई है. DPR तैयार करवाई जाएगी. जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो भी सकारात्मक सुझाव मिलेंगे उन्हें DPR में शामिल करवाएंगे.