जयपुर: भोजन अवकाश के बाद विधानसभा की कार्रवाही फिर से शुरू हो गई है. विधायक केसाराम चौधरी ने पर्ची के माध्यम से नाबालिग बच्चियों के गायब होने का मामला उठाया.
विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि इस मामले में सत्ता और प्रतिपक्ष दोनों तरफ के विधायकों को विचार करना पड़ेगा. मामले में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह ठीक है की नाबालिग बच्चियों के गायब होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. हम सबको इसके बारे में विचार करना होगा.
वहीं विधायक केसाराम चौधरी ने इस मामले में नया कानून बनाने की मांग रखी. विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने सियाणा में उपतहसील बनाए जाने की मांग रखी.
टीकाराम जूली ने अलवर स्थानीय निकाय चुनाव स्थगन का प्रकरण उठाया:
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर स्थानीय निकाय चुनाव स्थगन का प्रकरण उठाया उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख तय थी तो कलेक्टर ने निर्वाचन अधिकारी को छुट्टी क्यों दी' ? चुनाव जैसे गंभीर विषय पर लापरवाही क्यों की गई' ?