विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को लाया गया जयपुर, SMS अस्पताल में इलाज जारी 

जयपुर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को जयपुर लाया गया. पटना से विशेष विमान से जयपुर पहुंचे. जयपुर से 2 डॉक्टर विशेष विमान से पटना गए थे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाई. डॉक्टरों की टीम के साथ विशेष विमान पटना भेजा और इसी विमान में वासुदेव देवनानी को साथ लेकर डॉक्टर आए.  मुख्यमंत्री की इस तत्परता की हर कोई तारीफ कर रहा है.विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी का SMS अस्पताल में इलाज जारी है. डॉ.दीपक माहेश्वरी की टीम ने इलाज शुरू किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS अस्पताल पहुंच सकते है. वासुदेव देवनानी का हाल जानने के लिए SMS अस्पताल पहुंच सकते है.

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की हेल्थ से जुड़ी अपडेट:

आपको बता दें कि विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की हेल्थ से जुड़ी अपडेट मिल रही है. SMS अस्पताल की इमरजेंसी से मेडिकल ICU में वासुदेव देवनानी शिफ्ट किए गए. मेडिकल ICU में बेड नंबर 8 पर देवनानी का ट्रीटमेंट शुरू हुआ. SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में ट्रीटमेंट शुरू हुआ. फिलहाल ICU में देवनानी को ऑब्जरवेशन में रखा गया है. फिलहाल देवनानी की तबीयत स्थिर, ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया.

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को ACIDITY की शिकायत थी. जिसकी इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में एंजियोग्राफी करवाई गई. डॉक्टरों के मुताबिक देवनानी के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें कि देवनानी पटना में पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में आए थे.