रन फॉर विकसित राजस्थान 2025 ‘रवि राज’ का शुभारंभ, सीएम भजनलाल बोले- हमारी सरकार के 2 साल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ

रन फॉर विकसित राजस्थान 2025 ‘रवि राज’ का शुभारंभ, सीएम भजनलाल बोले- हमारी सरकार के 2 साल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ

जयपुरः रन फॉर विकसित' राजस्थान 2025 ‘रवि राज’ का शुभारंभ हुआ. अमर जवान ज्योति जनपथ पर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया. इस दौरान खेलमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, CS वी. श्रीनिवास, खेल सचिव नीरज के.पवन मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे 2 साल के कार्यकाल में युवाओं के लिए विशेष काम हुए. युवाओं को 4 लाख नौकरियों के वादे की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 

 

पिछली सरकार के 5 साल में लगातार पेपरलीक हुए, युवाओं से धोखा हुआ. हमारी सरकार के 2 साल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ. युवाओं को नौकरी लेने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनना चाहिए. युवाओं को प्रदेश में निजी क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए. युवा चिंता न करें, सरकार की तरफ से युवाओं को पूरी मदद की जाएगी. सरकार के विकास कार्यों की जानकारी गांव-गांव ढाणी ढाणी जाकर बताएंगे. महिला, मजदूर और किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा.