नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है. इस मौके पर हरियाणा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि युग पुरुष,जनप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज भाजपा कार्यालय गुरुकमल में पहुंचकर उनकी प्रतिमा के समक्ष अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं राष्ट्र निर्माण के 'अटल' आदर्श की शताब्दी वर्ष प्रदर्शनी समारोह में सम्मिलित हुआ.
आज का दिन भारतीय राजनीति और जनमानस के लिए सुशासन का अटल दिवस है. देश को सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ाने वाले,टेक्नोलॉजी को आम आदमी की पहुंच तक लाने वाले,स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत भारत के महानगरों को एक सूत्र में जोड़ने वाले, पोखरण में सफल परीक्षण करवा देश को परमाणु शक्ति बनाने वाले, देश को सर्व शिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जैसी योजनाएं देने वाले अटल जी आज भी लोगों की स्मृतियों पर अमिट हैं.